बिहार : आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कमांडो की मौत
Advertisement

बिहार : आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कमांडो की मौत

औरंगाबाद जिले के जंगल में माओवादियों द्वारा बिछाए गए आइईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक कमांडो की मौत हो गयी और उनके दो अन्य सहयोगी घायल हो गए।

औरंगाबाद (बिहार) : औरंगाबाद जिले के जंगल में माओवादियों द्वारा बिछाए गए आइईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक कमांडो की मौत हो गयी और उनके दो अन्य सहयोगी घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक पी एन साहू ने रविवार को बताया कि बंधु बिगहा गांव के निकट यह विस्फोट हुआ और उसकी चपेट में सीआरपीएफ की एलिट 205 वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट ऐक्शन (कोबरा) इकाई के तीन कमांडो आ गये जो बाली पहाड़ी इलाके से अपने कैंप की ओर जा रहे थे।

बाली पहाड़ी पर सीआरपीएफ जवानों की माओवादियों के साथ कल रात से मुठभेड़ हो रही थी। दोपहर के करीब यह विस्फोट हुआ।

साहू ने बताया कि एक कमांडो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गए।

उन्होंने बताया, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जबकि दो घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल (गया) ले जाया गया।’ शहीद कमांडो की पहचान ए डेका के रूप में की गयी है जबकि घायलों की पहचान ए के यादव और के ककोटी के रूप में की गयी है।