मुजफ्फरपुर: बिस्किट फैक्टरी में लगी भीषण आग में पांच मजदूर की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Advertisement

मुजफ्फरपुर: बिस्किट फैक्टरी में लगी भीषण आग में पांच मजदूर की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के बलखी रसूलपुर पंचायत में चक नूरन स्थित एक स्नैक्स फैक्टरी में आज भीषण आग लग गई.

सभी मृतकों को चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के बलखी रसूलपुर पंचायत में चक नूरन स्थित एक स्नैक्स फैक्टरी में आज भीषण आग लग गई. आग में करीब 10 मजदूर झुलसकर घायल हो गए थे और उनकी तलाश की जा रही थी. इसके बाद तलाश के दौरान पांच लोगों का शव बरामद किया गया गया है जबकि दो लोगों की तलाश जारी है. 

सभी मृतकों को चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की गई है. आग लगने पर कई घायल मजदूरों ने किसी तरह छत ले कूदकर अपनी जान बचाई. घायल मजदूरों के अनुसार फैक्ट्री में रखे गैस सिलिंडर में विस्फोट होने के बाद यह घटना घटी है. वहीं, घटना के बाद से फैक्ट्री के मालिक का मोबाइल लगातार बंद है. 

सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह आग इतनी अधिक विकराल है कि काफी घंटों के बाद भी इसका धुआं अभी तक उठ रहा है. मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद है और स्थानीय बोरिंग पंप की भी मदद ली जा रही है. 

फिलहाल कुछ और लोगों के मलबे में होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन मजदूरों के रेस्क्यू में जुटा हुआ है और मदद के लिए जेसीबी मशीन को भी लगाया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.