खगड़िया: मिट्टी धंसने से चार बच्चे दबे, निकालने की कोशिश जारी
Advertisement

खगड़िया: मिट्टी धंसने से चार बच्चे दबे, निकालने की कोशिश जारी

खगड़िया के महेशखुट थाना क्षेत्र के गोछारी गांव में मिट्टी धंसने से चार बच्चे मिट्टी के नीचे दब गए हैं. 

खगड़िया: मिट्टी धंसने से चार बच्चे दबे, निकालने की कोशिश जारी

खगड़िया: बिहार के खगड़िया के महेशखुट थाना क्षेत्र के गोछारी गांव में मिट्टी धंसने से चार बच्चे मिट्टी के नीचे दब गए हैं, जिसमें से एक बच्चे को निकाला जा चुका है और बाकी बच्चों को निकालने के लिए जेसीबी मंगवाई गई है.

जिस बच्चे को निकाला गया है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज के लिए स्थानीय प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गोछारी गांव के बच्चे घर की लिपाई-पुताई के कार्य के लिए स्टेशन के समीप पुरानी रेलवे लाइन से चिकनी मिट्टी निकालने के लिए गए हुए थे. 

यहां पर 10 फीट से ज्यादा बड़े गड्ढे के ऊपर मिट्टी धंस गई, जिसमें चार बच्चे दब गए. एक बच्चे को तत्काल निकाला गया जिससे उसकी जान तो बच गई है. बाकी जब खुद से नहीं निकाला जा सके तो उन्हें निकालने के लिए जेसीबी मशीनों को मंगवाई गई है. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को निकालने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद हैं.