केरल के बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे हैं 30 से अधिक मजदूर, सूची जारी
Advertisement

केरल के बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे हैं 30 से अधिक मजदूर, सूची जारी

अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लग जहां-तहां फंस गए हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीम भी लगातार काम कर रही है. 

सेना और एनडीआरएफ की टीम केरल में आए बाढ़ में लगातार काम कर रही है.

जामताड़ा: केरल में बाढ़ से हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. लोगों का जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग जहां-तहां फंस गए हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीम भी लगातार काम कर रही है. 

वहीं झारखंड स्थित जामताड़ा के रहने वाले कई लोग यहां बाढ़ में फंसे हुए है. सरकार की ओर से अब तक 30 लोगों के फंसे होने की पुष्टि की गई है. जबकि स्थानीय विधायक का कहना है कि यह संख्या करीब 500 के करीब हो सकती है. ऐसे में फंसे हुए लोगों को बंचाने की गुहार लगायी जा रही है.

वहीं, केरल के बाढ़ ग्रस्त ओदपल्ली में ओडिशा के 130 मजदूरों के फंसे होने की खबर मिली है. ओडिशा सरकार ने 130 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी दी है. केरल के बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की मदद के लिए केंद्र समेत कई राज्य सामने आ रहे हैं. केरल में फंसे जामताड़ा के लोगों की सूची भी जारी की गई है. सूची इस प्रकार है. 

नसीम अंसारी- पिता सईद मियां गांव तरकूजोरी
मंसूर अंसारी- पिता नौशाद अंसारी  तरकोजोरी
इकराम अंसारी- पिता गेनो मियां विराजपूर
खुर्शीद अंसारी- पिता आजाद मियां, फिटकोरिया
आशिक अंसारी- पिता नसीम अंसारी मदकपुर
फुरकान अंसारी- पिता अब्बास मियां, फिटकोरिया
सलामत अंसारी- पिता कारू मियां छायाटांड
शकूर अंसारी- पिता अताउल मियां छायाटांड
जमालुद्दीन पिता- अब्दुल कादिर, छायाटांड
मुख्तार अंसारी- पिता नौशाद अंसारी फूकबंदी
इलताब अंसारी- पिता नौशाद अंसारी फूंकबंदी
रेजाउल मियां- पिता हुसैन अंसारी गांव मदकपुर
सलाउद्दीन शेख- पिता शहाबुद्दीन शेख तरकुजोरी
फिरदौस आलम- पिता मुख्तार शेख तरकुजोरी
कलीम शेख- पिता नईमुल शेख तरकूजोरी
इम्तियाज अंसारी- पिता अताउल अंसारी छायाटांड
तोहीद अंसारी- पिता रफीक अंसारी छायाटांड
बसीर अंसारी- पिता यूसुफ मियां छायाटांड
मुस्तफा अंसारी- पिता जब्बार मियां छायाटांड
भूना मियां- पिता दाउद मियां फूकबंदी
सिराज मियां- पिता जैनुल मियां छायाटांड
बबलू मियां- पिता अलीमुद्दीन मियां फूकबंदी
इकराम अंसारी- पिता नाजिर मियां विराजपूर
जुबेदा खातून- पति रिजाउल अंसारी तर्कोजोरी साथ में तीन छोटे-छोटे बच्चे
नसीम अंसारी आशिक अंसारी खुर्शीद अंसारी हाशिम अंसारी शाहबाज अंसारी मकबूल अंसारी- बिराजपुर