झारखंड : किस्को क्षेत्र में शुरू हुई जलापूर्ति योजना, 900 घरों को मिल रहा है स्वच्छ पानी
Advertisement

झारखंड : किस्को क्षेत्र में शुरू हुई जलापूर्ति योजना, 900 घरों को मिल रहा है स्वच्छ पानी

प्रदेश सरकार गांव के पिछड़े इलाकों में मूलभूत सुविधा बहाल करने के दिशा में निरंतर काम कर रही है. 

झारखंड : किस्को क्षेत्र में शुरू हुई जलापूर्ति योजना, 900 घरों को मिल रहा है स्वच्छ पानी

रघुवर सरकार ने लोहरदगा के पिछड़े इलाके में पेयजल उपलब्ध कराया है जिससे आदिवासी और आदिमजनजाति के परिवारों को बड़ी राहत मिली है. किस्को प्रखंड में शुरू हुई जलापूर्ति योजना से 900 घरों को पीने का स्वच्छ पानी मिलने लगा है.

किस्को क्षेत्र से निकलने वाली हरी नदी के किनारे बनाई गई इस जलापूर्ति योजना से किस्को के 900 परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है. शुद्ध पानी मिलने से लोहरदगा के लोग बेहद ख़ुश है. गांव की महिलाओं को अब पानी के लिए नहीं भटकना पड़ता. ग्रामीणों को घर तक पाइप लाइन से शुद्ध पानी मिल रहा है.

सूबे की सरकार गांव के पिछड़े इलाकों में मूलभूत सुविधा बहाल करने के दिशा में निरंतर काम कर रही है. सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोहरदगा में जहां इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत सड़क, बिजली, पानी, आवास और शौचालय का निर्माण करा रही है वहीं पेयजलापूर्ति योजना से लोगों के घरो तक शुद्ध पानी मुहैया करने के दिशा में काम कर रही है. वहीं दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सोलर सिस्टम के माध्यम से पानी सप्लाई का काम लगातार किया जा रहा है.

रघुवर सरकार लोहरदगा के समुचित विकास लिए निरंतर काम कर रही है. आज रघुवर सरकार में लोहरदगा नक्सल मुक्त होने के साथ- साथ खुले में शौच मुक्त जिला भी बन चुका है. अब पेयजलापूर्ति विभाग गांव के हर घर तक पेयजलापूर्ति योजना से शुद्ध पानी की व्यवस्था में जुटी हुई है.

(एक्सक्लूसिव फीचर)