बिहार चुनाव के बागियों पर सख्त अंदाज में बरसे लालू प्रसाद, बोले...
Advertisement

बिहार चुनाव के बागियों पर सख्त अंदाज में बरसे लालू प्रसाद, बोले...

बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद महागठबंधन सरकार में अहम भूमिका निभा रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है।

बागियों को दंड देना जरूरीः लालू प्रसाद यादव

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद महागठबंधन सरकार में अहम भूमिका निभा रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है।

'चुनाव में धोखा देने वालों को दंड देना जरूरी'

पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित राज्य परिषद की बैठक के बाद रामचंद्र पूर्वे को फिर से प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के बाद, लालू ने विधानसभा चुनाव के समय गायब होने वाले और आरजेडी का विरोध करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें दंडित करने की जरूरत बताई।' 

 

नजरें बचाए फिर रहे बीजेपी वाले- लालू

उन्होंने पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की निवर्तमान सूची को बहुत लंबी बताया, जिसमें 605 सदस्यों को शामिल किया गया था। उन्होंने कहा, 'इस बार जो सूची बनेगी वह पार्टी के संविधान के अनुसार और नवनिर्वाचित विधायकों से विचार-विमर्श से बनाई जाएगी।' उन्होंने कहा वर्ष 2015 उथल-पुथल वाला रहा है पर यह साल महागठबंधन के लिए शुभ रहा और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी। उन्हें होश नहीं आ पा रहा है और नजर बचाए फिर रहे हैं।'

'कोशिश करें- गरीब लोगों का ना टूटे मनोबल'

बीजेपी पर देश तोड़ने वाली पार्टी होने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा, 'बिहार विधानसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद भी उसके समर्थकों ने हार नहीं मानी है। वे गांवों और गरीबों के बीच अफवाहें फैला रहे हैं कि प्रदेश में बनी महागठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।' उन्होंने आरजेडी कार्यकर्ताओं से कहा, 'प्रदेश में महागठबंधन सरकार बनाने वाले गरीब लोगों का मनोबल कोई तोड़ ना पाए, इसके लिए सतत प्रयास करें।'