नड्डा और अनंत कुमार करेंगे बिहार का दौरा, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा
Advertisement

नड्डा और अनंत कुमार करेंगे बिहार का दौरा, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

सरकार ने शनिवार को आए भूकंप के बाद बिहार जाकर राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों जे पी नड्डा और अनंत कुमार को तैनात किया है।

नई दिल्ली : सरकार ने शनिवार को आए भूकंप के बाद बिहार जाकर राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों जे पी नड्डा और अनंत कुमार को तैनात किया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नड्डा और कुमार बिहार के भूकंप प्रभावित इलाकों खासकर राज्य के उत्तरी हिस्से का दौरा करेंगे और हालात का आकलन करेंगे। दोनों केंद्रीय मंत्रियों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की उम्मीद है और वे राहत एवं बचाव प्रयासों पर चर्चा करेंगे। दौरे के बाद नड्डा और कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट पेश कर सकते हैं। भारत में हुई 72 लोगों की मौतों में से बिहार में अब तक सर्वाधिक 51 लोगों की जान गई है और राज्य में मकानों तथा अन्य संपत्तियों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा है।