'परीक्षा' के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, 'चौकीदार-ए-वतन पिछली सरकारों को कोसते रहते हैं'
Advertisement

'परीक्षा' के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, 'चौकीदार-ए-वतन पिछली सरकारों को कोसते रहते हैं'

बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री दूसरों को पिछली बातें भूलने की सलाह देते हैं, लेकिन खुद हमेशा पिछली सरकारों को कोसते रहते हैं. 

'परीक्षा' के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, 'चौकीदार-ए-वतन पिछली सरकारों को कोसते रहते हैं'

नई दिल्ली : बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छात्रों को एग्जाम तनाव का सामना के लिए दिए भाषण पर कटाक्ष कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दूसरों को पिछली बातें भूलने की सलाह देते हैं, लेकिन खुद हमेशा पिछली सरकारों को कोसते रहते हैं. 

  1. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा केंद्र सरकार पर तंज
  2. पीएम मोदी ने बच्चों को दिया परीक्षा के तनाव से दूर रहने का मंत्र
  3. परीक्षा के तनाव की बातों पर ही शत्रुघ्न सिन्हा ने किए ट्वीट

परीक्षा के बहाने कसा तंज
उन्होंने लगातार ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, श्रीमान, आपने पिछले दिनों बच्चों को परीक्षा में सहज रहने के लिए दो घंटे का भाषण दिया था. बच्चों को इसे सुनने के लिए मजबूर किया गया. इससे पहले इसी तरह की बातें मैं पटना के एक मशूहर मगध महिला कॉलेज में कह चुका हूं.' उन्होंने कहा, 'सबसे और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि छात्रों में आत्मविश्वास होना चाहिए जिससे वह परीक्षा के लिए खुद को सहज महसूस कर सकें. और आप भी इस बात से सहमत ही होंगे.'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'केवल एक बात जो मैंने उन्हें नहीं बताई, वह यह है कि अगर छात्र परीक्षा में फेल हो जाएं तो तनाव ना लें, दुखी या मानसिक रूप से परेशान ना हों. बीती बातों को भूल कर आगे बढ़ें. लेकिन बीते समय पर नजर दौड़ाएं तो हमारे चौकीदार-ए-वतन संसद में हमेशा पुरानी सरकारों को कोसते रहते हैं.' 

PNB घोटाले पर भी किया केंद्र पर हमला
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दो दिन पहले 11500 करोड़ के पीएनबी घोटाले पर भी केंद्र पर हमला बोला था. उन्होंने इस ट्वीट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यह ट्वीट व्यंग्य है और इसे उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर किया है. ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है, ' मोदी जी ने एक रैली में कहा था कि मैं तो फकीर हूं झोला उठाकर चल दूंगा, भाइयो, तीन मोदी जा चुके हैं ललित, जतिन और नीरव. चौथे का झोला छिपा देना चाहिए. बहुत सेंटिमेंटल आदमी है.'

केंद्रीय मंत्री ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को कहा 'खामोश', बोले- 'खुद छोड़ दीजिए BJP'

नीरव मोदी के साथ PM के मंच साझा करने पर सवाल
इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीरव मोदी के साथ मंच साझा करने पर भी सवाल उठाया था. पिछले महीने विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीरव मोदी की उपस्थिति पर सवाल उठाया था. पटना साहिब क्षेत्र से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व्यंग्यात्मक ट्वीट की एक श्रृंखला जारी करते हुए विदेश मामलों के मंत्रालय से पूछा है कि हमेशा अति सजग रहने वाला पीएमओ इस समय सो रहा था.

Trending news