बिहार चुनाव: सपा, बसपा, एनसीपी एवं एआईएमआईएम का नहीं चला जादू
Advertisement

बिहार चुनाव: सपा, बसपा, एनसीपी एवं एआईएमआईएम का नहीं चला जादू

बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाली समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, एनसीपी और एआईएमआईएम कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी और उनका वोट शेयर दो फीसदी या उससे कम रहा।

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाली समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, एनसीपी और एआईएमआईएम कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी और उनका वोट शेयर दो फीसदी या उससे कम रहा।

प्रतिशत के हिसाब से 2.5 प्रतिशत मतदाताओं ने ‘इनमें से कोई पसंद नहीं’ का बटन दबाया।

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये आकड़ों के अनुसार बसपा ने सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे कुल 7.5 लाख वोट या कुल पड़े वोटों का दो प्रतिशत ही मिल पाया।

समाजवादी पार्टी ने 85 सीटों पर चुनाव लड़ा और तीन लाख 80 हजार वोट पाये। वोट प्रतिशत के हिसाब से यह 0.5 है। एआईएमआईएम ने सीमांचल क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में छह सीटों पर चुनाव लड़ा और 80248 वोट हासिल किये जो वोट की हिस्सेदारी के हिसाब से 0.2 प्रतिशत है।

अभी मतगणना पूर्ण होना बाकी है और वोटों के उक्त प्रतिशत में थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।