ओवैसी ने बिहार में महागठबंधन को आड़े हाथ लिया
Advertisement

ओवैसी ने बिहार में महागठबंधन को आड़े हाथ लिया

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कांग्रेस, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य के सीमांचल क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों तथा कमजोर तबकों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

ओवैसी ने बिहार में महागठबंधन को आड़े हाथ लिया

किशनगंज : एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कांग्रेस, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य के सीमांचल क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों तथा कमजोर तबकों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

ओवैसी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि जहां तक सीमांचल के पिछड़ेपन की बात है, तो उसके लिए कांग्रेस, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं।

उन्होंने महागठबंधन के घटक दलों पर सालों तक इस क्षेत्र के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया।

ओवैसी ने भाजपा पर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की आरक्षण नीति को समाप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार में वास्तविक सत्ता संघ चलाता है और जो संघ परिवार कहेगा, भाजपा वही करेगी।