22 मार्च तक ODF हो बिहार, APL परिवारों को भी मिलेंगे शौचालय के लिए पैसे : सुशील मोदी
Advertisement

22 मार्च तक ODF हो बिहार, APL परिवारों को भी मिलेंगे शौचालय के लिए पैसे : सुशील मोदी

मोदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आकलन के अनुसार, अगर देश पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाता है तो प्रतिवर्ष तीन लाख बच्चों को डायरिया से बचाया जा सकेगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी. (तस्वीर- @modisushilkumar)

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को 'विश्व शौचालय दिवस' के मौके पर आयोजित 'बिहार स्वच्छता संकल्प' समारोह में कहा कि बिहार सरकार अब गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवार वालों को भी अपने बजट से शौचालय निर्माण के लिए राशि मुहैया कराएगी. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 'सोच बदलिए, शौचालय चलिए.'

उन्होंने कहा, 'वर्ष 2014 में जहां बिहार के 22 प्रतिशत घरों में शौचालय था, वहीं पिछले चार वर्षो में 82.40 प्रतिशत घरों में 86 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए. राज्य के 11 जिले खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जा चुके हैं. अगले साल दो अक्टूबर तक पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि 22 मार्च 'बिहार दिवस' से पहले पूरे बिहार को खुले में शौच से पूरा बिहार खुले में शौच से मुक्त हो जाए. विभाग जिस तीव्र गति से कार्य कर रहा है, मुझे विश्वास है यह संकल्प पूरा हो जाएगा.'

मोदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आकलन के अनुसार, अगर देश पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाता है तो प्रतिवर्ष तीन लाख बच्चों को डायरिया से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले महात्मा गांधी ने स्वच्छता का नारा दिया था और कहा था कि 'राजनीतिक आजादी से मेरे लिए बड़ा मुद्दा स्वच्छता का है.'