बिहार : महिला ने एक साथ दिया 4 बेटियों को जन्म, एक की हालत चिंताजनक
Advertisement

बिहार : महिला ने एक साथ दिया 4 बेटियों को जन्म, एक की हालत चिंताजनक

सविता देवी की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. फिलहाल बच्चियों को एनआईसीयू में रखा गया है. 

बेगूसराय में महिला ने एक साथ चार बच्चियों को दिया जन्म.

बेगूसराय : आप जुड़वा बच्चों की बात तो अक्सर सुनते होंगे, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. एक साथ चार बच्चे के जन्म होने से ना सिर्फ डॉक्टर बल्कि परिजन भी अचंभित हैं. फिलहाल चारों बच्चियों को इलाज के लिए एनआईसीयू में रखा गया है, जहां एक बच्ची की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. तीन बच्चों के हालत फिलहाल ठीक बताए जा रहे हैं. 

खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पितानजिया निवासी पंकज कुमार सिंह का 22 वर्षीय पत्नी सविता देवी ने रविवार (कल) की शाम बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चारों बच्चों को जन्म दिया है. 

fallback
सविता देवी ने दिया चार बच्चियों को जन्म.

सविता देवी की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. फिलहाल बच्चियों को एनआईसीयू में रखा गया है. एक साथ एक महिला के द्वारा चार बच्चियों को जन्म देने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉक्टर ने बताया कि समय से पूर्व डिलीवरी हुआ है. हालांकि फिलहाल तीन बच्चे ठीक हैं, एक की हालत चिंताजनक है. 

डॉक्टर के मुताबिक, बच्चों के एनआईसीयू में रखा गया है. ऐसी स्थिति में तीन-चार दिन क्रिटिकल होते हैं. सविता के पति पंकज कुमार सिंह बाहर में रहकर मजदूरी करता है.