पटना में 'राष्ट्रमंच' के पहले अधिवेशन को संबोधित करते हुए सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि संसद का बजट सत्र सरकार के लोगों ने नहीं चलने दिया.
Trending Photos
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने यहां शनिवार को बीजेपी के साथ अपने संबंधों को तोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह भविष्य में किसी भी पद के दावेदार नहीं होंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे राजनीतिक करियर में लालू प्रसाद यादव की खिलाफत करने वाले यशवंत सिन्हा जिस मंच से बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान कर रहे थे, उस मंच पर उनके साथ तेजस्वी यादव मौजूद रहे.
इसके अलावा इस मंच पर बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा, जद(यू) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और आशुतोष व सपा के कई नेता शामिल मौजूद रहे. यह 'राष्ट्रमंच' का अधिवेशन था.
पटना में 'राष्ट्रमंच' के पहले अधिवेशन को संबोधित करते हुए सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि संसद का बजट सत्र सरकार के लोगों ने नहीं चलने दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही थी, इस कारण सत्तारूढ़ पार्टी ने सदन में व्यवधान डाला.
पटना में राष्ट्र मंच के कार्यक्रम में आदरणीय @YashwantSinha , @ShatruganSinha @SanjayAzadSln , @jayantrld जी के साथ। pic.twitter.com/1d4gkziEcO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2018
चुनाव आयोग जैसे निष्पक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का दबाव रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता जिस तरह चुनाव आयोग ने रद्द की थी, उस पर उच्च न्यायालय को रोक लगानी पड़ी.
उन्होंने राष्ट्रमंच को गैर राजनीतिक संगठन बताते हुए कहा कि इस मंच का राजनीति से कोई मतलब नहीं है लेकिन इसमें शामिल लोग देश में लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति पर हम लोग चुप रह तो आनेवाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्रालय का दायित्व संभालने वाले सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर विभाग जैसी जांच एजेंसियां भी सरकार के दबाव में काम कर रही हैं. ऐसी स्थिति देश के लिए ठीक नहीं है.