लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती है भाजपा : सोनिया गांधी
Advertisement

लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती है भाजपा : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साध्वी निरंजन ज्योति पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कार्रवाई नहीं करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्रहार किया और आरोप लगाया कि यह सरकार लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती और लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है।

लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती है भाजपा : सोनिया गांधी

जम्मू : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साध्वी निरंजन ज्योति पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कार्रवाई नहीं करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्रहार किया और आरोप लगाया कि यह सरकार लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती और लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है।

सोनिया ने बुधवार को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के लिए साध्वी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।’ उन्होंने आरोप लगाए, ‘वे (भाजपा) चाहते हैं कि लोग धर्म के नाम पर लड़ें। भाजपा धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती। उनके साधु और साध्वी एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर समाज को बांट रहे हैं।’

सोनिया ने कहा कि उनकी पार्टी शरणार्थियों के ‘स्थायी पुनर्वास’ को प्रतिबद्ध है और पार्टी सीमा पर रहने वाले लोगों को प्लॉट देने पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम कश्मीरी पंडितों और अन्य शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मुहैया कराने को प्रतिबद्ध हैं । हम समाज के कमजोर तबके, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए काम करेंगे । उनके सशक्तीकरण के लिए काम करेंगे।’

उन्होंने केंद्र पर सूचना के अधिकार अधिनियम को कमजोर कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। सोनिया ने कहा, ‘भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी को सूचना का अधिकार दिया। कानून का उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकना था, बहरहाल सत्ता में आने के बाद से भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को फायदा पहुंचाने और देश में भ्रष्टाचार बढ़ाने के लिए कानून को कमजोर कर रही है।’

सोनिया ने आरोप लगाए कि भाजपा ऐसे वादे कर लोगों को ‘फंसा’ रही है जिन्हें वे कभी भी पूरी नहीं कर सकेंगे। सोनिया ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा के ‘अच्छे दिन’ के वादे का देश के लोगों को अब भी इंतजार है। उन्होंने कहा, ‘अपने वादों पर वे हमेशा यू..टर्न ले लेते हैं, उन्होंने 100 दिनों के अंदर काला धन लाने का वादा किया था और हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराने का वादा किया था लेकिन अब सत्ता में आने के बाद वे काला धन रखने वालों के नामों का खुलासा भी नहीं कर रहे हैं।’

मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को ‘गरीब विरोधी’ करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘संप्रग सरकार के समय हमने सुनिश्चित किया था कि रोगियों के लिए जीवन रक्षक दवाएं एवं गंभीर बीमारियों वाली अन्य दवाएं सस्ते मूल्य पर बेची जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन बड़े व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस सरकार ने इन दवाओं के मूल्यों में बढ़ोतरी की है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने जहां किसानों के लिए न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) को कम कर दिया है वहीं बीजों एवं खादों की कीमत को बढ़ा दिया है। सीमा पार से गोलीबारी के शिकार लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोनिया ने कहा कि उनकी पार्टी उनके दर्द को समझती है।

Trending news