रजनीकांत को सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया अशिक्षित, कहा 'वह अगले श्री 420 साबित होंगे!'
Advertisement

रजनीकांत को सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया अशिक्षित, कहा 'वह अगले श्री 420 साबित होंगे!'

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तंज कसा है. स्वामी ने कहा कि रजनीकांत राजनीति के लिए अशिक्षित और अयोग्य हैं.

रजनीकांत को सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया अशिक्षित (फाइल फोटो)

मुंबई: दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तंज कसा है. स्वामी ने कहा कि रजनीकांत राजनीति के लिए अशिक्षित और अयोग्य हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक स्वामी ने रजनीकांत को अगला श्री 420 बताया है. अपने ट्विटर हैंडल पर स्वामी ने लिखा की दिल्लीवाले (अरविंद केजरीवाल) की तरह रजनीकांत अगले श्री 420 साबित होंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को श्री 420 के नाम से संबोधित करने वाले स्वामी ने अब इस कैटेगरी में अभिनेता रजनीकांत को भी जोड़ दिया है. इससे पहले रजनीकांत के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच स्वामी ने उन्हें अनपढ़ और मूर्ख बताया था.

वहीं रजनीकांत ने गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर कहा था कि मैं उन लोगों से मुलाकात करने की बात से इनकार नहीं करता. हम लोग चर्चा कर रहे हैं और जब सबकुछ तय हो जाएगा, तो मैं इस संबंध में घोषणा करूंगा. इस हफ्ते की शुरुआत में रजनीकांत ने हिंदू मक्कल काची दल के नेताओं से अपने आवास पर मुलाकात की थी.

पिछले महीने बड़ी संख्या में मौजूद अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए अभिनेता ने कहा था कि अगर भगवान ने चाहा तो वह राजनीति का रास्ता अख्तियार कर लेंगे.

उन्होंने कहा था, 'जीवन के हर चरण में हमें क्या करना है, यह भगवान तय करते हैं, फिलहाल वह चाहते हैं कि मैं अभिनेता रहूं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं. अगर भगवान ने चाहा तो कल मैं राजनीति में कदम रखूंगा. अगर मैं राजनीति में आता हूं तो मैं सच्चा व ईमानदार रहूंगा और उन लोगों का साथ नहीं दूंगा जो महज पैसे कमाने के लिए राजनीति में हैं. मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करूंगा.'

रजनीकांत ने संकेत दिया था कि वो अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर सकते हैं जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संग मिलकर 2019 का लोक सभा चुनाव लड़ सकती है. 

 

Trending news