भाजपा सांसद ने शहीद की बेटी की तुलना दाऊद से की
Advertisement

भाजपा सांसद ने शहीद की बेटी की तुलना दाऊद से की

एबीवीपी के खिलाफ कारगिल शहीद की बेटी एवं डीयू की छात्रा के अभियान को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से विवादास्पद प्रतिक्रिया सामने आई है जहां केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उसके मस्तिष्क को कौन दूषित कर रहा है जबकि एक अन्य नेता ने उसकी तुलना गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से कर दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : एबीवीपी के खिलाफ कारगिल शहीद की बेटी एवं डीयू की छात्रा के अभियान को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से विवादास्पद प्रतिक्रिया सामने आई है जहां केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उसके मस्तिष्क को कौन दूषित कर रहा है जबकि एक अन्य नेता ने उसकी तुलना गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से कर दी।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करके चुटकी लेते हुए कहा, ‘इस लड़की के मस्तिष्क को कौन प्रदूषित कर रहा है? मजबूत सशस्त्र सेना युद्ध को रोकती है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया लेकिन कमजोर भारत पर हमेशा हमला किया गया।’ उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि किसी को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए जिससे देशवासियों और सशस्त्र बलों का मनोबल गिरे। सभी को स्वतंत्रता है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप देश को कमजोर करने के लिए नारे लगाए।’

मैसूरू से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्वीट किया, ‘कम से कम दाऊद ने देश के खिलाफ अपने कार्यों को उचित ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया।’ सिम्हा की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब गुरमेहर कौर का वक्तव्य उनके फोटे के साथ सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि, ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा। युद्ध ने उन्हें मारा।’ कौर के इस बयान पर चुटकी लेते हुए सिम्हा ने दाऊद के चित्र के साथ एक पोस्ट जारी किया जिसमें लिखा था कि ‘मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा। बम ने उनकी जान ली।’

Trending news