इस ट्वीट में राहुल गांधी की जर्मन संसद (Bundestag) परिसर में अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए तस्वीर लगी हुई थी.
Trending Photos
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कल विदेश दौरे पर हैं. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बुसेरियर समर स्कूल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके बयान की आलोचना की. लेकिन गुरुवार शाम को बीजेपी ने कांग्रेस के ही एक ट्वीट को अपनी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके सोशल मीडिया पर अनोखी चर्चा छेड़ दी. दरअसल हुआ यूं कि गुरुवार शाम को कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता राहुल गांधी की चार तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में राहुल गांधी की जर्मन संसद (Bundestag) परिसर में अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए तस्वीर लगी हुई थी.
कांग्रेस पार्टी ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'राहुल गांधी के विभिन्न पहलु '
The many facets of Rahul Gandhi. #Bundestag pic.twitter.com/MtoNs1TxjO
— Congress (@INCIndia) August 23, 2018
कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने राहुल गांधी को लेकर अलग-अलग तस्वीरों वाले ट्वीट किए.
वो केहना चाहते हैं " कि अध्यक्ष राहुल गांधी जर्मनी के दौरे पर हैं. बताइए इन तस्वीरों में क्या सोचते दिख रहे हैं
— kittu (@kiittu_) August 23, 2018
Just one question!!
Is he replacing Darsheel Safari in Tare Zameen Par SEQUEL???
If so, good choice.....sorry, best choice, will be natural.... pic.twitter.com/eKUXVD8GIL
— Kunal Vimal (KV) (@kvQuote) August 23, 2018
छत से पानी टपक रहा... pic.twitter.com/48d9LykLBE
— Bullshit News (@jagatguruindia) August 23, 2018
ट्रोलर्स के अलावा बीजेपी ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया. पार्टी ने इसे ये कहते हुए शेयर किया कि हम भी इसे शेयर किए बिना रह नहीं सके.
Even we couldn't resist retweeting this ;) https://t.co/M0y9Uvun7M
— BJP (@BJP4India) August 23, 2018
बीजेपी के इस ट्वीट के बाद में कांग्रेस ने राहुल गांधी की जर्मन संसद में कुछ और तस्वीरों को शेयर किया.
CP @RahulGandhi walks through the 'Archive of German Members of Parliament', the 'archive' has boxes labeled with every MP elected to the Bundestag from 1919 & 1999.
The 'archive boxes' resemble brick walls, which are a metaphor for the foundation of the parliamentary structure. pic.twitter.com/o6Fi2ak5Sx
— Congress (@INCIndia) August 23, 2018
कांग्रेस को ट्वीट को बीजेपी द्वारा शेयर किए जाने पर राहुल गांधी की इन नई तस्वीरों पर भी लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए.