UP: सीएम योगी ने उपचुनाव को बताया 2019 लोकसभा चुनाव की रिहर्सल
Advertisement

UP: सीएम योगी ने उपचुनाव को बताया 2019 लोकसभा चुनाव की रिहर्सल

योगी ने पीपीगंज और सहजनवा में जनसभायें की तथा जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 

गोरखपुर लोकसभा सीट सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़ी है.(फाइल फोटो)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए होने वाला उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है. योगी ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतना है.

  1. 11 मार्च को होने जा रहे हैं यूपी में उपचुनाव
  2. बीजेपी का अभी इन दोनों सीटों पर कब्‍जा है
  3. पिपराइच में सीएम योगी ने किया जनसभा को संबोधित

पिपराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा,‘‘ उपचुनाव 2019 के संसदीय चुनाव का रिहर्सल है. आपको इस उपचुनाव के लिये तो काम करना ही है, साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये भी तैयारी करनी है और प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये जीतनी है . '

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: केशव बोले, पहले के मुकाबले ज्यादा अंतर से जीतेंगे गोरखपुर-फूलपुर सीट

दो दिवसीय यात्रा 
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन योगी ने आज पीपीगंज और सहजनवा में जनसभायें की तथा जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा,‘‘ हम किसी विशेष जाति, धर्म, परिवार या इलाके के आधार पर विकास का काम नहीं कर रहे है. हम समाज के हर वर्ग के लिये काम कर रहे है. पूरे राज्य में प्रगति हो रही है और गोरखपुर में भी प्रगति हो रही है इसलिये जनता विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी को वोट दे. ’’

त्रिकोणीय मुकाबला होने की सम्भावना
आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की सम्भावना है. भाजपा ने फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेन्द्र दत्त शुक्ल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने गोरखपुर और फूलपुर से क्रमशः सुरहिता करीम और मनीष मिश्र को, जबकि सपा ने क्रमशः प्रवीण निषाद और नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है

प्रतिष्ठा का सवाल बनी गोरखपुर लोकसभा सीट
गोरखपुर लोकसभा सीट सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़ी है. सीएम योगी यहां से साल 1998 से लगातार पांच बार सांसद चुने गये हैं. इसके पहले उनके गुरु महन्त अवैद्यनाथ तीन बार यहां से सांसद रहे हैं. वहां, फूलपुर कभी कांग्रेस का गढ़ था. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू संसद में इसका प्रतिनिधित्व करते थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस का दबदबा तोड़ते हुए यह सीट जीती थी.

इनपुट भाषा से भी 

ये भी देखे

Trending news