केन्द्र सरकार ने चेन्नई मोनोरेल परियोजना को हरी झंडी दी
Advertisement

केन्द्र सरकार ने चेन्नई मोनोरेल परियोजना को हरी झंडी दी

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को 3,267 करोड़ रुपये की चेन्नई मोनोरेल परियोजना के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली : केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को 3,267 करोड़ रुपये की चेन्नई मोनोरेल परियोजना के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20.68 किलोमीटर लंबी इस मोनोरेल परियोजना में पूनामाले और कथीपारा के बीच सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी। इसमें पोरर से वाडापलानी के बीच भी संपर्क स्थापित किया जायेगा।

परियोजना को केन्द्र से बिना किसी वित्तीय समर्थन के सार्वजनिक निजी भागीदारों, राज्य सरकार की एजेंसियों और राज्य सरकार के वित्तपोषण से डिजाइन करो, बनाओ, वित्तपोषण, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) के जरिये तैयार किया जाएगा।

शर्तो के अनुसार शहरी परिवहन परियोजना के लिये योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन की सुविधा के लिये जरूरी कानून के तहत एक एकीकृत मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाई जाएगी।

Trending news