अमृता शेरगिल की दुर्लभ पेंटिंग को नीलाम करेगा क्रिस्टीज
Advertisement

अमृता शेरगिल की दुर्लभ पेंटिंग को नीलाम करेगा क्रिस्टीज

ब्रिटेन के मशहूर नीलामीघर क्रिस्टीज में 10 जून को भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल की एक दुर्लभ तथा खुद की बनायी पेंटिंग की नीलामी होगी।

लंदन : ब्रिटेन के मशहूर नीलामीघर क्रिस्टीज में 10 जून को भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल की एक दुर्लभ तथा खुद की बनायी पेंटिंग की नीलामी होगी।

यह पेंटिंग 1931 में बनाई गयी थी। इसमें 18 साल की उम्र में अमृता की खुद की बनाई पोट्र्रेट है। इसे क्रिस्टीज के वाषिर्क साउथ एशियन मॉडर्न एंड कंटेंपररी आर्ट सेल में नीलामी के लिए रखा जाएगा। इसके 10 से 18 लाख पौंड में नीलाम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

क्रिस्टीज ने एक बयान में बताया, ‘यह लंदन में नीलाम होने वाली अमृता की पहली पेंटिंग है और उनकी उन आठ पेंटिंग्स में शामिल है जिनकी वैश्विक स्तर पर नीलामी होनी है।’

Trending news