कांग्रेस ने वित्त मंत्री जेटली के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस
Advertisement

कांग्रेस ने वित्त मंत्री जेटली के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस

कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते हुए आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों से राज्यसभा की छवि खराब हुई।

कांग्रेस ने वित्त मंत्री जेटली के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते हुए आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों से राज्यसभा की छवि खराब हुई।

संसद के सूत्रों ने कहा कि मिस्त्री ने शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को जेटली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा। जेटली राज्यसभा के नेता हैं।

कांग्रेस महासचिव मिस्त्री ने यहां जेटली की उन टिप्पणियों का जिक्र किया कि सीधे निर्वाचित सदन (लोकसभा) से परोक्ष रूप से निर्वाचित सदन (राज्यसभा) बार-बार सवाल करता है।

मिस्त्री ने दावा किया कि वित्त मंत्री ने 15 मई को ये टिप्पणियां एक सवाल के जवाब में की थी। उनसे किसी भी विधेयक को धन विधेयक घोषित कर सदन के एजेंडे को दरकिनार करने पर विपक्ष की आलोचनाओं के बारे में पूछा गया था।

 

Trending news