राज्यसभा में कांग्रेस ने उठाया राफेल विमान का मुद्दा
Advertisement

राज्यसभा में कांग्रेस ने उठाया राफेल विमान का मुद्दा

राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने भारतीय वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले राफेल विमान का मुद्दा उठाया और कहा कि इन्हें खरीदने का फैसला जल्दबाजी में किया गया है।

नई दिल्ली : राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने भारतीय वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले राफेल विमान का मुद्दा उठाया और कहा कि इन्हें खरीदने का फैसला जल्दबाजी में किया गया है।

आनंद भास्कर रापोलु ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राफेल विमान को खरीदने का फैसला जल्दबाजी में किया गया है। उन्होंने कहा कि इसने वैश्विक रक्षा विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए खरीदा जाने वाला राफेल विमान काफी महंगा है। रापोलु शून्यकाल का समय समाप्त हो जाने के कारण अपनी बात पूरी नहीं कर पाए।

भोजनावकाश के बाद कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने सदन से मंजूरी मिलने के बाद कोयला खान :विशेष उपबंध: विधेयक 2014 वापस ले लिया। यह विधेयक 12 दिसंबर 2014 को लोकसभा में पारित हुआ था और 15 दिसंबर 2014 को राज्यसभा में चर्चा के लिए रखा गया था।

Trending news