Corona के 71% नए मामले देश के 10 राज्यों से, 24 घंटे में मौत के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1895739

Corona के 71% नए मामले देश के 10 राज्यों से, 24 घंटे में मौत के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड

Covid-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर का सामना कर रहे देश में कोरोना के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है जोकि कुल संक्रमित मामलों का 16.87 प्रतिशत है. 

 

फाइल फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 3,82,315 नए मामलों में से 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) समेत 10 राज्यों से आए हैं.  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,06,65,148 हो गई है.

71 प्रतिशत मामले इन 10 राज्यों में

कोरोना (Corona) के नए मामलों में 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), कर्नाटक (Karnatka), केरल (Kerala), हरियाणा (Haryana), पश्चिम बंगाल (West Bengal), तमिलनाडु (Tamil Nadu), आंध्र प्रदेश (AP) और राजस्थान (Rajsthan)  से सामने आए हैं. इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए जबकि कर्नाटक में 44,631 और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं. 

महामारी की दूसरी लहर भयावह 

Covid-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर का सामना कर रहे देश में कोरोना के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है जोकि कुल संक्रमित मामलों का 16.87 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 40,096 का इजाफा हुआ है. देश में कोरोना से ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत हो गई है. देश में एक दिन में Covid-19 से रिकॉर्ड 3780 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर आया PM मोदी का अहम बयान, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें

देश में एक दिन में Covid-19 से हुई कुल मौतों का 74.97 प्रतिशत भी इन 10 राज्यों में ही है. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 891 लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 351 मरीजों ने दम तोड़ा. भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे देश में अब तक इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,69,51,731 पहुंच गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news