चक्रवात कोमेन के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश
Advertisement

चक्रवात कोमेन के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश

चक्रवाती तूफान कोमेन बंग्लादेश के तट पर पहुंच गया जिस वजह से पश्चिम बंगाल, गुजरात और ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान के मुताबकि बांग्लादेश में बारिश के बाद यह तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम  की तरफ मुड़ जाएगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।

चक्रवात कोमेन के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान कोमेन बंग्लादेश के तट पर पहुंच गया जिस वजह से पश्चिम बंगाल, गुजरात और ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान के मुताबकि बांग्लादेश में बारिश के बाद यह तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम  की तरफ मुड़ जाएगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग के प्रमुख मत्युंजय महापात्र ने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी, कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी और 30-31 जुलाई को पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्र के दूर-दराज के स्थानों पर अत्यधिक बारिश होगी और एक अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होगी।

उन्होंने बताया कि 30 और 31 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राज्यों के मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण असम के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी और दूर-दराज वाले स्थानों पर तेज बारिश होगी। 31 जुलाई और एक अगस्त को क्षारखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है। महापात्र ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और ओडिशा से तटों के आसपास 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जो 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है। साथ ही इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका भी जताई गई है। इस दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में लहर काफी तेज रहेंगी।

Trending news