दाऊद इब्राहिम का करीबी और मुंबई धमाकों के आरोपी येड़ा याकूब की पाकिस्‍तान में मौत
Advertisement

दाऊद इब्राहिम का करीबी और मुंबई धमाकों के आरोपी येड़ा याकूब की पाकिस्‍तान में मौत

1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों का आरोपी याकूब वली मोहम्‍मद खान उर्फ याकूब येड़ा की पाकिस्तान के कराची में बीमारी के बाद मौत हो गई। शुक्रवार को सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, येड़ा याकूब की मौत हार्ट अटैक के चलते कराची में हुई। हालांकि, येड़ा की मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

फोटो सौजन्‍य: डीएनए

नई दिल्ली : 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों का आरोपी याकूब वली मोहम्‍मद खान उर्फ याकूब येड़ा की पाकिस्तान के कराची में बीमारी के बाद मौत हो गई। शुक्रवार को सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, येड़ा याकूब की मौत हार्ट अटैक के चलते कराची में हुई। हालांकि, येड़ा की मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

याकूब को अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। सूत्रों के अनुसार याकूब की तबीयत बीते कुछ महीनों से खराब थी और गत बुधवार को सुबह अस्पताल पहुचने से पहले ही याकूब की मौत हो गई। इस बीच, येड़ा की मौत पर मुंबई पुलिस के कमिश्‍नर राकेश मेहरा ने कहा कि कुछ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्‍तान में उसकी मौत हो गई है।

गौर हो कि याकूब खान की दो पत्नियां हैं, जिनमें एक मुंबई और दूसरी कराची में रहती है। याकूब खान के बेटे का कंस्ट्रक्शन का मुंबई में बिजनेस है। मुंबई पुलिस को अपुष्ट सूत्रों से येड़ा याकूब की मौत की खबर मिली है। सीबीआई ने याकूब येड़ा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। टाइगर मेमन के इशारों पर याकूब और उसके बड़े भाई माजिद ने मुंबई बम धमाकों में अहम भूमिका निभाई थी। रायगढ़ में आरडीएक्स उतारने का जिम्मा इन्हीं दोनों भाइयों के जिम्मे था। मुंबई बम धमाकों के बाद याकूब पहले दुबई और बाद में कराची भाग गया था। वहीं माजिद को साल 2000 में छोटा राजन ने बांद्रा में मार गिराया था।

Trending news