दो माह बाद सार्वजनिक तौर पर सामने आईं सोनिया गांधी, श्रीलंकाई पीएम से की मुलाकात
Advertisement

दो माह बाद सार्वजनिक तौर पर सामने आईं सोनिया गांधी, श्रीलंकाई पीएम से की मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां यात्रा पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से बुधवार को मुलाकात की। सोनिया के बीमार पड़ने के दो महीने बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक मुलाकात है। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी साथ रहे।

फोटो सौजन्‍य: एएनआई ट्वीटर

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां यात्रा पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से बुधवार को मुलाकात की। सोनिया के बीमार पड़ने के दो महीने बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक मुलाकात है। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी साथ रहे।

बता दें कि 68 वर्षीय सोनिया गांधी वाराणसी में अपने रोडशो के दौरान दो अगस्त को अचानक बीमार हो गई थीं। उन्हें वाराणसी से दिल्ली लाकर आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके बाद उन्हें श्री गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कंधे में लगी चोट के लिए भी उपचार किया गया था।

सोनिया ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के साथ विक्रमसिंघे से मुलाकात की।

 

Trending news