स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस के 21 जवानों को वीरता पुरस्कार
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस के 21 जवानों को वीरता पुरस्कार

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस के 21 जवानों को वीरता पुरस्कार (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल दिये जाने वाले वीरता पुरस्कारों से सम्मानित जवानों में इस साल दिल्ली पुलिस के 21 जवान शामिल हैं. विशिष्ट सेवा के लिये छह महिला पुलिसकर्मियों सहित दिल्ली पुलिस के 21 जवानों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है.

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेवानिवृत्त) एस के गिरि को वीरता के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अभियान) रॉबिन हिबु और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश चंद त्यागी को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है.

दिल्ली पुलिस के 20 कर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

पुलिस पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाह शामिल हैं. उन्हें मुंबई के डॉन अश्विनी नायक की गिरफ्तारी और साल 2003 में बतौर सहायक पुलिस आयुक्त इंडिया गेट के पास विस्फोट करने की आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा की साजिश को नाकाम करने में अहम भूमिका के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है

Trending news