अगले लोकसभा चुनावों में 25 सीट जीतने पर आप की निगाहें
Advertisement

अगले लोकसभा चुनावों में 25 सीट जीतने पर आप की निगाहें

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अगले लोकसभा चुनावों में सौ सीटों पर किस्मत आजमाने की योजना बना रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अगले लोकसभा चुनावों में सौ सीटों पर किस्मत आजमाने की योजना बना रही है, जिसमें से 25 सीटों पर वह जीतने पर ध्यान केंद्रित करेगी ताकि गैर बीजेपी सरकार के गठन की स्थिति में पार्टी मजबूत स्थिति में रहे. यह जानकारी रविवार को पार्टी के दो नेताओं ने दी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में 25 लोकसभा सीटों पर जीत से सुनिश्चित हो सकेगा कि आम आदमी पार्टी दूसरे दलों के साथ समझौता करने में ‘‘सहज’’ रह सके. नेता ने कहा, ‘‘पार्टी सौ संभावित सीटों पर नजर बनाए हुए है. 25 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए हम जो भी कर सकते हैं करेंगे, खासकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में. जहां हमारी मजबूत उपस्थिति और प्रभावी सांगठनिक ढांचा है.’’ 

उन्होंने कहा कि पार्टी तीन राज्यों- राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगी, जहां इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा वह दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पर ध्यान केंद्रित करेगी. बिहार, उत्तरप्रदेश और गुजरात अन्य राज्य हैं, जहां आप की योजना लोकसभा की चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ने की है. आप के पास वर्तमान में पंजाब से लोकसभा की चार सीटें हैं. 

एक अन्य नेता ने बताया कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और आप अपनी संख्या बढ़ाने के लिए काम करेगी, क्योंकि पंजाब विधानसभा में यह विपक्षी पार्टी है. उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में हरियाणा के इलाकों का दौरा किया था, जहां राज्य पार्टी के प्रमुख नवीन जयहिंद कई लोकसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूती देने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में 10 सीटों पर हम बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने के लिए कड़ा परिश्रम करेंगे.’’ 

(इनपुट भाषा से)

Trending news