15 अक्टूूबर को नेहरू मेमोरियल में पीएम म्यूज़ियम का भूमि पूजन, कांग्रेस ने किया विरोध
Advertisement

15 अक्टूूबर को नेहरू मेमोरियल में पीएम म्यूज़ियम का भूमि पूजन, कांग्रेस ने किया विरोध

दरअसल केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने नेहरू मेमोरियल और शहरी विकास मंत्रालय के साथ बैठक कर अप्रैल में ये फैसला लिया था कि नेहरू मेमोरियल में नेहरू के साथ साथ देश के सभी प्रधानमंत्रियों का म्यूज़ियम बनेगा. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के तीन मूर्ति हाऊस में अब सिर्फ पूर्व पीएम पंडित नेहरू का ही म्यूज़ियम नहीं होगा बल्कि देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्री का म्यूज़ियम बनाया जाएगा. आने वाली15 अक्टूूबर को केन्द्र की बीजेपी सरकार पीएम म्यूज़ियम का शिलान्यास करने जा रही है. 15 अक्टूबर (सोमवार) को दोपहर 12 बजे केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भूमि पूजन कर पीएम म्यूज़ियम के निर्माण कार्य की शुरूआत करेंगे. जिसे लेकर दिल्ली के नेहरू मेमोरियल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं लेकिन कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध किया है .

दरअसल केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने नेहरू मेमोरियल और शहरी विकास मंत्रालय के साथ बैठक कर अप्रैल में ये फैसला लिया था कि नेहरू मेमोरियल में नेहरू के साथ साथ देश के सभी प्रधानमंत्रियों का म्यूज़ियम बनेगा. यह पीएम म्यूज़ियम बेहद ख़ास होगा. नेहरू मेमोरियल में बनने वाले पीएम म्यूज़ियम में देश के सभी पीएम की उपलब्धियां, उनके जीवन स्मृतियों के साथ साथ उनके विचारों को भी जगह दी जाएगी. यही नहीं पीएम म्यूज़ियम की ये बिल्डिंग बेहद हाईटेक होगी, जिसमें ऑनलाईन लायब्रेरी से लेकर सभी प्रधानमंत्रियों की पुरानी से पुरानी तस्वीरों को जगह मिलेगी. नेहरू मेमोरियल ने पीएम म्यूज़ियम में बनने वाली फोटो गैलरी को लेकर देश की जनता से भी पूर्व प्रधानमंत्रियों की पुरानी फोटो मांगी है. 

संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक नेहरू मेमोरियल में बनने वाले पीएम म्यूज़ियम का काम हर हाल में लोकसभा चुुनाव 2019 से पहले पूरा कर लिया जाएगा. सूत्रों ने Zee News को बताया कि केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी ने पीएम म्यूज़ियम का एक पूरा ख़ाका तैयार किया और उसका प्रेजेंटेशन पीएम मोदी को दिखाया गया. पीएमओ से मिली सहमति के बाद अब पीएम म्यूज़ियम पर काम बहुत तेज़ी से शुरू हो जाएगा. पीएम म्यूज़ियम का एक एनिमेशन वीडियो भी तैयार किया गया है.

लेकिन पीएम म्यूज़ियम के भूमि पूजन से पहले ही इस पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने Zee News से बातचीत में कहा कि " नेहरू मेमोरियल में सभी पीएम का म्यूज़ियम बनाना बिल्कुल गलत है और ये नेहरू गांधी परिवार के ख़िलाफ़ साज़िश है. पंडित नेहरू सिर्फ देश के पीएम ही नहीं थे बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे और केन्द्र सरकार ने  नेहरू का कद कम करने के लिए ये फैसला लिया है. नेहरू मेमोरियल की गरिमा कम नहीं होनी चाहिए, नहीं तो देश बीजेपी को कभी माफ़ नहीं करेगा". 

उधर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि "मैं हैरान हूं कि कांग्रेस के लोग परिवार से बाहर सोच ही नहीं पा रहे हैं, नेहरू मेमोरियल में बहुत सारी ज़मीन खाली पड़ी है और खाली ज़मीन पर पीएम म्यूज़ियम बनाया जा रहा है. क्या अन्य पीएम के म्यूज़ियम बन जाने से नेहरू जी को छुआछूत की बीमारी हो जाएगी? ये कांग्रेस के परिवारवादी सोच का ही नतीज़ा है कि अन्य पीएम का सम्मान कांग्रेस नहीं करना चाहती" .

आपको बता दें कि पंडित नेहरू के 75वें जयंती के मौके पर पर 14 नवंबर 1964 को नई दिल्ली के 3 मूर्ति हाऊस को नेहरू मेमोरियल घोषित किया गया था . 

Trending news