केजरीवाल का धरनाः विधानसभा स्पीकर ने LG को पत्र लिखकर IAS हड़ताल को बताया 'साजिश'
Advertisement

केजरीवाल का धरनाः विधानसभा स्पीकर ने LG को पत्र लिखकर IAS हड़ताल को बताया 'साजिश'

बैजल को मंगलवार को भेजे पत्र में गोयल ने कहा कि बीते कुछ महीनों से दिल्ली के विकास का काम प्रभावित हुआ है और यह एक ‘‘सोची समझी साजिश है.’’

दिल्ली के स्पीकर राम निवास गोयल ने आईएएस हड़ताल को लेकर एलजी को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः आईएएस अधिकारियों की ‘‘ हड़ताल ’’ को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बुधवार को उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल पर निशाना साधा और सोमवार शाम से उप राज्यपाल के कार्यालय में धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा अन्य मंत्रियों की मांगों को समर्थन दिया. आप सरकार की मांग है कि बैजल आईएएस अधिकारियों को ‘हड़ताल’ खत्म करने का निर्देश दें, उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने चार महीने से काम को ‘अवरुद्ध’ कर रखा है. और घर पर राशन पहुंचाने के उसके प्रस्ताव को स्वीकार करे. 

बैजल को मंगलवार को भेजे पत्र में राम निवास गोयल ने कहा कि बीते कुछ महीनों से दिल्ली के विकास का काम प्रभावित हुआ है और यह एक ‘‘सोची समझी साजिश है.’’ इसमें कहा गया है कि वह अधिकारियों की अघोषित हड़ताल को खत्म करवाएं. अध्यक्ष ने कहा कि जब आईएएस अधिकारियों से विधानसभा समितियों की बैठकों में पूछा गया कि वह मंत्रियों की बैठकों में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम (अधिकारी) इन बैठकों में इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि यह आईएएस अधिकारियों का फैसला है.’’ 

पत्र में आगे कहा गया, ‘‘ क्या यह हड़ताल नहीं है? क्या आपको (एलजी) नहीं लगता कि यह दिल्ली की जनता के हितों पर हमला है? क्या आपको नहीं लगता कि यह जनता का अपमान है? इस सबके पीछे एक ही कारण है...आईएएस अधिकारियों की हड़ताल.’’ 

यह भी देखेंः VIDEO: ...जब कपिल मिश्रा ने निराले अंदाज में गाया, 'सोफे पर पड़ा है केजरीवाल देख लो'

गोयल ने पत्र में हिंदी में लिखा है, ‘‘ आप सर्वोच्च प्रशासक हैं, आपको अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए यह अघोषित हड़ताल खत्म करवानी चाहिए ताकि लोग राहत की सांस ले सकें.’’ गोयल ने एलजी से कहा कि यदि वह कदम नहीं उठाएंगे तो यह अनुचित होगा. इधर, आईएएस अधिकारियों के संघ का कहना है कि ‘‘ कोई भी अधिकारी हड़ताल पर नहीं है और कोई काम प्रभावित नहीं हो रहा है.’’ 

उधर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी धरने के दौरान एलजी को एक पत्र लिखा है.

 

बुधवार शाम को एलजी आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मार्च भी निकाला. 

Trending news