दिल्ली के उपराज्यपाल जंग ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के पूर्व एसओडी सहित तीन अफसरों को निलंबित किया
Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल जंग ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के पूर्व एसओडी सहित तीन अफसरों को निलंबित किया

उपराज्यपाल नजीब जंग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व एसओडी एनके सिंह और एक अन्य अधिकारी को डीयूएसआईबी के लिए नीयत भूमि को कथित तौर पर निजी पक्ष को सौंपने को लेकर निलंबित कर दिया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल जंग ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के पूर्व एसओडी सहित तीन अफसरों को निलंबित किया

नई दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व एसओडी एनके सिंह और एक अन्य अधिकारी को डीयूएसआईबी के लिए नीयत भूमि को कथित तौर पर निजी पक्ष को सौंपने को लेकर निलंबित कर दिया है।

 

फिलहाल एडीएम (दक्षिण-पूर्व) के तौर पर तैनात सिंह और एसडीएम (मॉडल टाउन) अमित कुमार पमासी को निलंबित किया गया है। एडीएम (उत्तर) केसी सुरेंद्र को भी गृह मंत्रालय द्वारा निलंबित रखने की सिफारिश की गई है।

 

एक सूत्र ने बताया कि एनके सिंह ने भलस्वा में प्रमुख भूमि को निजी व्यक्तियों को सौंपने का एक अवैध आदेश पारित किया था जिसका अधिग्रहण दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड के लिए किया गया था। सूत्र ने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए तुरंत सीबीआई के हवाले किया जा रहा है।

 

Trending news