सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेना होगा मुश्किल, नियम तोड़ने वालों पर ऐसे नकेल कसेगी पुलिस
Advertisement

सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेना होगा मुश्किल, नियम तोड़ने वालों पर ऐसे नकेल कसेगी पुलिस

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के बाद से अभी तक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर 2,000 लोगों के चालान किए गए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस ने फैसला लिया है कि सिग्नेचर ब्रिज पर 12 ट्रैफिक पुलिस को तैनात कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रैफिक पुलिस वाले सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सिग्नेचर ब्रिज पर मौजूद रहेंगे. ये पुलिस वाले सिग्नेचर ब्रिज और खजूरी इलाके की रोड पर तैनात होंगे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के बाद से अभी तक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर 2,000 लोगों के चालान किए गए हैं. 

सीएम केजरीवाल ने की सावधानी बरतने की अपील
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों से अपील की कि वे हाल में यातायात के लिए खोले गए सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और पुल पर अधिक गति से वाहन नहीं चलाएं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह अनुरोध इसलिए किया क्योंकि गत दो दिनों के दौरान पुल पर दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''मैं सिग्नेचर ब्रिज पर दुर्घटनाओं को लेकर अत्यंत चिंतित हूं. यह दिल्ली का गौरव है. मेरी सभी लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से अपील है कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन नहीं चलाएं. आपका जीवन देश और आपके अभिभावकों के लिए कीमती है.'' 

सिग्नेचर ब्रिज पर शनिवार को एक मोटरसाइकिल फिसल जाने से उस पर सवार 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया. इससे एक दिन पहले उस पर हुई एक दुर्घटना में मेडिकल के दो छात्रों की मौत हो गई थी. 

शुक्रवार को गई थी दो जानें
दिल्ली में सेल्फीबाजों के लिए हॉटस्पॉट बने सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार को दो बाइकर्स की नीचे गिरने से मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाइक बेहद तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई, जिससे दोनों बाइकर्स नीचे यमुना खादर में जा गिरे. पीसीआर दोनों को यमुना खादर से अस्पताल लेकर गई, लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद खबरें आ रही थी दोनों युवक सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी खींच रहे थे.

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news