EC की चेतावनी के बावजूद केजरीवाल ने फिर दोहराई 'रिश्वत' वाली अपील
Advertisement

EC की चेतावनी के बावजूद केजरीवाल ने फिर दोहराई 'रिश्वत' वाली अपील

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर 'रिश्वत' लेने की अपील दोहराई है। इस सिलसिले में उन्हें चुनाव आयोग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है।  

EC की चेतावनी के बावजूद केजरीवाल ने फिर दोहराई 'रिश्वत' वाली अपील

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर 'रिश्वत' लेने की अपील दोहराई है। इस सिलसिले में उन्हें चुनाव आयोग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है।  

केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्लीवासियों को उकसाया कि वे बीजेपी और कांग्रेस से पैसे लें, लेकिन वोट उनकी पार्टी को ही दें। केजरीवाल ने जंगपुरा और कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से कहा, ‘क्या बीजेपी और कांग्रेस आपके पास पैसे लेकर आए? यदि वे आते हैं उन्हें ना नहीं कहें। पैसे ले लें। मुझे पता है कि वे कंबल और चावल की बोरियां बांट रहे हैं। वह सब ले लें लेकिन शराब को ना कर दें क्योंकि यह परिवार नष्ट कर देती है।’

केजरीवाल पहले भी चुनावी रैलियों में ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं। चुनाव आयोग से उन्हें इस ओर नोटिस जारी किया गया है।
 

Trending news