फरवरी 2016 तक दिल्ली में बनेंगे 1000 वाई-फाई हॉट-स्पॉट
Advertisement

फरवरी 2016 तक दिल्ली में बनेंगे 1000 वाई-फाई हॉट-स्पॉट

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने आज कहा कि वह अगले साल फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में 1,000 वाई-फाई हॉट-स्पॉट मुहैया कराएगी। सरकार दिल्ली परिवहन निगम की (डीटीसी) 5,000 बसों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने और शहर में एक साझा फाइबर आधारभूत संरचना बिछाने पर भी विचार कर रही है।

नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने आज कहा कि वह अगले साल फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में 1,000 वाई-फाई हॉट-स्पॉट मुहैया कराएगी। सरकार दिल्ली परिवहन निगम की (डीटीसी) 5,000 बसों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने और शहर में एक साझा फाइबर आधारभूत संरचना बिछाने पर भी विचार कर रही है।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाई-फाई टास्क फोर्स के साथ मिलकर आज विभिन्न पक्षों के साथ किए जा रहे विचार-विमर्श की प्रक्रिया संपन्न की। यह कार्यक्रम तीन दिनों का था जिसमें कई सिस्टम इंटीग्रेटरों, मूल उपकरण बनाने वालों, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वालों के साथ-साथ आईएसपी और दूरसंचार ऑपरेटरों से भी विचार-विमर्श किया गया।

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान, संसदीय सचिव आदर्श शास्त्री और मुख्य सचिव के के शर्मा इस विचार-विमर्श प्रक्रिया का हिस्सा थे।

शास्त्री ने कहा, वाई-फाई दिल्ली को एक डिजिटल शहर बनाने का पहला चरण होगा और एक इंफॉर्मेशन सुपर हाईवे बनाकर डिजिटल खाई को पाटा जाएगा । इंफॉर्मेशन सुपर हाईवे में सीसीटीवी, जियोटैगिंग, एम-गवर्नेंस, ई-गवर्नेंस और अन्य नागरिक सेवाएं शामिल होंगी जिनके लिए वाई-फाई सेवा मुहैया कराई जाएगी।

 

Trending news