भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, CM उम्मीदवार की आज हो सकती है घोषणा
Advertisement

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, CM उम्मीदवार की आज हो सकती है घोषणा

पुलिस की पूर्व अधिकारी किरण बेदी की मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार की घोषणा से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं ने जहां अपनी नाराजगी का संकेत दिया है, वहीं, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति आज शाम एक बैठक हुई। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा अपनी उम्मीदवारों पर चर्चा की। थोड़ी देर में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, CM उम्मीदवार की आज हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली : पुलिस की पूर्व अधिकारी किरण बेदी की मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार की घोषणा से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं ने जहां अपनी नाराजगी का संकेत दिया है, वहीं, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति आज शाम एक बैठक हुई। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा अपनी उम्मीदवारों पर चर्चा की। थोड़ी देर में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा।

दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि किरन बेदी 'पार्टी की एक सदस्य' हैं और उन्हें पार्टी के सदस्य के रूप में ही व्यवहार करना चाहिए। तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, 'किरण जी ने कुछ दिनों पहले भाजपा कार्यकर्ताओं से जिस तरीके से बात की, वह तरीका मुझे पसंद नहीं किया। मैं वहां नहीं था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझे इस बारे में बताया। उन्हें विनम्र होना चाहिए, उन्हें भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में शामिल किया गया है। उन्हें अभी तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।'

सूत्रों की मानें तो मनोज तिवारी के इस बयान से आहत किरण बेदी ने पार्टी आलाकमान से शिकायत की। इसके बाद पार्टी आलाकमान ने तिवारी को अपने बयान पर सफाई देने की बात कही। इसके बाद मनोज तिवारी ने कहा, 'किरण जी का वह स्वागत करते हैं लेकिन दिल्ली में सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। संसदीय बोर्ड इस बारे में जो भी फैसला करेगा, वह उसका स्वागत करेंगे। किरन जी के बारे में मैंने कुछ नहीं कहा।'

ज्ञात हो कि भाजपा में शामिल होने के बाद किरण बेदी ने दिल्ली के सांसदों को अपने यहां चाय पार्टी पर बुलाया था जिसमें मनोज तिवारी शरीक नहीं हुए। इस बारे में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, 'हां, मुझे चाय पार्टी का न्योता मिला था लेकिन मैंने वहां जाना उचित नहीं समझा। दिल्ली में भाजपा की ओर से सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है।'

समझा जाता है कि भाजपा में शामिल होने के बाद किरण बेदी ने जिस तरीके से पार्टी के नेताओं की बैठक ली है, उससे पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता आहत हुए हैं। सूत्रों की मानें तो मनोज तिवारी का यह बयान पार्टी के एक धड़े के असंतोष को ही उजागर किया है। गौरतलब है कि बीजेपी में कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करके किरण बेदी को पार्टी में शामिल किया गया। पार्टी में यह माहौल तैयार किया गया कि किरण बेदी दिल्ली में बीजेपी के लिए सीएम की उम्मीदवार होंगी।

दिल्‍ली चुनावों के मद्देनजर बीजेपी संसदीय दल की सोमवार को अहम बैठक होगी। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। वहीं, दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का भी ऐलान आज हो सकता है।

 

ये भी देखे

Trending news