VIDEO: झज्जर में कोहरे के चलते हुआ भीषण हादसा, एक के बाद एक टकराई 50 गाड़ियां, 8 की मौत
Advertisement

VIDEO: झज्जर में कोहरे के चलते हुआ भीषण हादसा, एक के बाद एक टकराई 50 गाड़ियां, 8 की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे जाने वाले में सात लोगों में छह महिलाएं. घटना का बाद करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

हादसे में कई वाहनों को परखच्चे उड़ गए.

नई दिल्ली/झज्जर, (संजीत खन्ना): झज्जर के रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर सोमवार (24 दिसंबर) को कोहरे के कारण एक के बाद एक करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दर्दनाक हादसे में करीब 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. ये हादसा झज्जर के बादली फ्वाईओवर पर हुआ है. 

fallback

ताजा अपडेट के मुताबिक, हादसे में 12 से ज्यादा लोगों को घायल होने के खबर है. हादसा इतनी भीषण था कि वाहनों के परखचे उड़ गए. ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे में मारे जाने वाले सभी लोग एक ही परिवार को थे, जो किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. 

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे जाने वाले में सात लोगों में छह महिलाएं. घटना का बाद करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर दो गाड़ियां टकरा गईं, जिसके बाद पीछे से आ रही कार और कई बड़ी गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं. इस घटना के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई.

fallback

हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे की तस्वीरें इतनी विभत्स हैं कि वो तस्वीरें हम आपको दिखा नहीं सकते. 

Trending news