दिल्ली में बारिश के आसार, तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद
Advertisement

दिल्ली में बारिश के आसार, तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद

दिल्ली में अगले 24 घंटों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावनाओं के साथ तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर था.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले 24 घंटों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावनाओं के साथ तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर था.

हवा में नमी का स्तर 38 प्रतिशत दर्ज किया गया

उन्होंने बताया कि हवा में नमी का स्तर 38 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के कर्मी ने बताया कि दिन के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल घिरे रहेंगे और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

अगले 24 घंटों में बारिश होने की संभावना गर्मी से राहत दिला सकती है. कल (शनिवार) अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38.7 डिग्री और 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Trending news