दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से करें तौबा, नहीं तो फंस जाएंगे लंबे जाम में
Advertisement

दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से करें तौबा, नहीं तो फंस जाएंगे लंबे जाम में

सोमवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आईपीएल टी-20 मैच खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से लेकर रात 11.30 बजे तक चलेगा. पीक आवर्स होने के कारण इस दौरान दिल्ली में ट्रैफिक आमतौर पर ही ज्यादा होता है.

ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहते तो दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आईपीएल टी-20 मैच खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से लेकर रात 11.30 बजे तक चलेगा. पीक आवर्स होने के कारण इस दौरान दिल्ली में ट्रैफिक आमतौर पर ही ज्यादा होता है. आईपीएल के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. ऐसे में दिल्ली के कुछ इलाकों में आपको भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. आप इस जाम में नहीं फंसना चाहते हैं तो शाम को 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक दिल्ली के इन रास्तों पर जानें से बचें.

  1. दिल्ली में आज कई रास्तों पर लग सकता है लंबा जाम
  2. आईपीएल मैच के कारण कई रास्तों को बंद रखा जाएगा
  3. शाम 6 से रात 12 बजे तक सड़कों पर मिलेगा भारी जाम

इन मार्ग पर बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

  • बहादुरशाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट से जेएलएन मार्ग
  • दरियागंज से बहादुरशाह मार्ग
  • गुरुनानक चौक से आसफ अली रोड

इन रास्तों पर जानें से बचें
आइपीएल मैच के लिए कई मार्ग बंद करने और ट्रैफिक रूट में बदलाव से दिल्ली के अन्य मार्गों पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा. शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक इन रास्तों पर जानें से बचें

  • राजघाट से जेएलएन मार्ग
  • कमला मार्केट चौराहे से राजघाट
  • दिल्ली के अरुणा आसफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट
  • बीएसजेड मार्ग पर राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट
  • दिल्ली गेट वाया विष्णु दिगंबर मार्ग पर भी जाने से बचें

कुल मिलाकर मैच शुरू होने से और खत्म होने के कुछ घंटों तक दिल्ली, इंडिया गेट, आईटीओ, विकास मार्ग, राजघाट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और दिल्ली गेट के रास्तों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा. जहां तक संभव हो मेट्रो से सफर करें. हालांकि, वहां भी आपको भीड़ ज्यादा मिल सकती है, लेकिन आप सड़कों पर घंटों तक लगे जाम में फंसने से बच जाएंगे.

इन मार्गों से आने वाले दर्शकों को इन गेट नंबर से मिलेगी एंट्री

  • बहादुरशाह जफर मार्ग से आने वाले दर्शक- स्टेडियम के गेट नंबर 1,2,3,4,5,6 और 7 से मिलेगी एंट्री
  • जेएलएन मार्ग व अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल- गेट नंबर 8,9,10,11,12,13,14 और 15 से मिलेगी एंट्री
  • जेएलएन मार्ग व अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल- गेट नंबर 8,9,10,11,12,13,14 और 15 से मिलेगी एंट्री
  • बीएसजेड मार्ग और पेट्रोल पंप-  गेट नंबर 16,17 और 18

Trending news