जेएनयू की भंग यौन उत्पीड़न विरोधी समिति ने घोषित किए नतीजे
Advertisement

जेएनयू की भंग यौन उत्पीड़न विरोधी समिति ने घोषित किए नतीजे

बाप्सा उम्मीदवार मगारे भूपाली को 1,308 वोट मिले, जबकि वाम समूह की श्रेया घोष को 1,144 वोट और एसएफआई की उम्मीदवार 1,144 वोट मिले.

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भंग की जा चुकी यौन उत्पीड़न विरोधी लैंगिक संवेदनशीलता समिति की छात्र चयन इकाई ने चार छात्र प्रतिनिधियों के चयन के लिए हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा की है.

  1. समिति ने 4 छात्र प्रतिनिधियों का किया चुनाव 
  2. मुख्य प्रॉक्टर और रजिस्ट्रार ने दी थी चुनाव न कराने की चेतावनी 
  3. आईसा की चेतना त्रिवेदी और स्वाति सिम्हा को बराबर वोट मिले 

एमफिल की छात्रा और बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बाप्सा) उम्मीदवार मगारे भूपाली को 1,308 वोट मिले, जबकि वाम समूह की श्रेया घोष को 1,144 वोट और एसएफआई की उम्मीदवार 1,144 वोट मिले.

आईसा की चेतना त्रिवेदी और स्वाति सिम्हा को बराबर वोट मिले. दोनों को 1,122 वोट हासिल हुए. हालांकि, मुख्य प्रॉक्टर और रजिस्ट्रार ने चुनाव कराने के खिलाफ चेतावनी दी थी.

Trending news