केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया, कपिल ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा
Advertisement

केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया, कपिल ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा

 

केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया, कपिल ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा (फोटोःएएनआई)

नई दिल्लीः एमसीडी चुनावों में हार के बाद दिल्ली सरकार ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए मंत्री कपिल मिश्रा को कैबिनेट से हटा दिया. कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में जल, संस्कृति, पर्यटन व कला भाषा मंत्री के तौर पर  का कार्यभार संभाल रहे थे. कपिल मिश्रा की जगह कैलाश गहलोत को जल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा आज दिल्ली कैबिनेट में राजेंद्र गौतम को भी मंत्री बनाया गया है. इस फैसले के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा 'भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग कल सुबह' 

 

इसके बाद कपिल ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए पार्टी और दिल्ली सरकार के इस फैसले के खिलाफ खुली नाराजगी जाहिर की.

अपने अगले ट्वीट में कपिल ने दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों से खुद को इमानदार बताते हुए इशारों-इशारों में बताने की कोशिश की उन्हें भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने की सजा मिली है.  

इसके बाद कपिल मिश्रा ने अपने अगले ट्वीट में ये भी बता दिया कि वो कोई और पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे बल्कि इसी पार्टी रहकर गंदगी को साफ करने का काम करेंगे.  

बता दें कि MCD चुनाव में पार्टी की हार के बाद कपिल ने विश्वास के सुर में सुर मिलाते हुए कहा था कि पार्टी ईवीएम के कारण नहीं हारी है. कपिल ने विधायक अमानतुल्लाह की विश्वास के साथ जुबानी जंग में खुलकर विश्वास का साथ दिया था. MCD चुनाव में हार के बाद कपिल ने कहा था, 'आत्मविश्लेषण का समय आ गया है. दो वर्ष बाद हमें ऐसा दिन क्यों देखना पड़ रहा है. चाहे मोदी लहर हो या नहीं, यह स्पष्ट हो गया है कि लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है. आज वास्तविकता यह है कि हमें 2015 की तुलना में कम सीटें मिली हैं. परिणाम को महज ईवीएम पर दोष मढ़कर नहीं देखा जा सकता है. '

गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने MCD चुनाव में AAP की हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया था. 

Trending news