गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट के लिए मेट्रो सेवा रहेगी आंशिक रूप से बाधित
Advertisement

गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट के लिए मेट्रो सेवा रहेगी आंशिक रूप से बाधित

गणतंत्र दिवस एवं बीटिंग रिट्रीट समारोह में सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर 26 जनवरी एवं 29 जनवरी को मेट्रो की सेवाओं में आंशिक कटौती की जाएगी।

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस एवं बीटिंग रिट्रीट समारोह में सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर 26 जनवरी एवं 29 जनवरी को मेट्रो की सेवाओं में आंशिक कटौती की जाएगी।

डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के निर्देश पर लाइन दो (हुडा सिटी सेंटर से समयपुल बादली), लाइन तीन (नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर 11), लाइन चार (यमुना बैंक से वैशाली) पर ट्रेन सेवाओं की सारिणी में 26 जनवरी के लिए आंशिक बदलाव किया गया है। उसने कहा कि गणतंत्र दिवस पर लाइन दो पर केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश एवं निकास सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। पटेल चौक एवं लोक कल्याण मार्ग (पूर्व में रेस कोर्स) मेट्रो स्टेशनों पर सुबह आठ बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश एवं निकास बंद रहेगा। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर लाइन दो एवं लाइन छह के बीच यात्री गाड़ियां बदल सकते हैं। लाइन तीन और लाइन चार पर उस समय मंडी हाउस एवं प्रगति मैदान में मेट्रो सेवाएं रोक दी जाएंगी जब परेड तिलक ब्रिज से गुजरेगी।

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान 29 जनवरी को लाइन दो पर केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन स्टेशनों पर अपराह्न दो से शाम साढ़े छह बजे तक मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी। इसके अलावा सुरक्षा प्रबंधों के तहत 25 जनवरी को सुबह छह बजे से 26 जनवरी अपराह्न दो बजे तक पार्किंग सुविधा बंद रहेगी।

Trending news