NCSC सदस्य ने किया आतंकी हमले में शहीद रॉकी के गांव का दौरा
Advertisement

NCSC सदस्य ने किया आतंकी हमले में शहीद रॉकी के गांव का दौरा

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के सदस्य ईश्वर सिंह ने शुक्रवार को यहां रामगढ़ माजरा गांव का दौरा किया और जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हुए रॉकी के परिजन को सांत्वना दी।

यमुनानगर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के सदस्य ईश्वर सिंह ने शुक्रवार को यहां रामगढ़ माजरा गांव का दौरा किया और जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हुए रॉकी के परिजन को सांत्वना दी।

सिंह ने कहा, हरियाणा के सैनिक हमेशा देश की सीमा की हिफाजत के लिए इच्छुक रहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह यमुनानगर के लिए गर्व की बात है कि उसके यहां का एक सैनिक दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुआ।

इस बीच ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) ने एक बयान में कहा कि शहीद के परिजन को 20 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा से वह नाखुश है।

बयान में कहा गया, जब सरकार कांस्य पदक लाने वाले शख्स को दो करोड़ रूपये दे सकती है तो वे शहीद के परिजन के लिए सिर्फ 20 लाख रूपये की ही घोषणा क्यों कर रहे हैं।

Trending news