पानीपत से चली ट्रेन, पहुंचना था नई दिल्ली, पहुंच गई पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
Advertisement

पानीपत से चली ट्रेन, पहुंचना था नई दिल्ली, पहुंच गई पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

इस घटना के बाद रेलवे ने एक कर्मचारी को निलंबित कर जांच शुरू की है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पानीपत से चलकर नई दिल्ली स्टेशन को आने वाली एक ट्रेन के यात्री मंगलवार सुबह हैरान रह गए. दरअसल यह ट्रेन पानीपत से चली तो थी नई दिल्ली के लिए लेकिन पहुंच गई पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन. इस घटना के बाद रेलवे ने एक कर्मचारी को निलंबित कर जांच शुरू की है.

  1. पानीपत से सुबह साढ़े सात बजे बजे चली थी ट्रेन 
  2. ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना था 
  3. सुबह 7.50 पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गई ट्रेन

ट्रेन को सुबह साढ़े सात बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचना था
उत्तर रेलवे के एक बयान में कहा गया है कि पानीपत से आने वाली ट्रेन संख्या 64464 को सुबह साढ़े सात बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचना था लेकिन ट्रैक में गलती से परिवर्तन किए जाने कारण यह सुबह 7.50 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. बयान में कहा गया है, ‘‘ गलती का अहसास होने पर ट्रेन को तत्काल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा गया.’’ 

सस्ता होगा ट्रेन से सफर, 25 AC शताब्दी ट्रेनों का घटेगा किराया, रेलवे ने की तैयारी

रेलवे ने एक कर्मचारी को निलंबित किया
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘ लॉग ( पैनल) संचालक को निलंबित कर दिया गया है और गलती करने वाले अन्य कर्मियों की पहचान और जवाबदेही तय करने के लिए जांच शुरू की गयी है.’’ रेलवे ने इसे लॉग ऑपरेटर द्वारा दी गयी गलत जानकारी का परिणाम बताया है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news