प्रदूषण और अपराध दर के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग : हाईकोर्ट
Advertisement

प्रदूषण और अपराध दर के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग : हाईकोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग संभवत: प्रदूषण के स्तर और अपराध की दर के कारण शहर छोड़ रहे हैं और अधिकारी इसे नियंत्रित करने के इच्छुक नजर नहीं आते।

प्रदूषण और अपराध दर के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग : हाईकोर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग संभवत: प्रदूषण के स्तर और अपराध की दर के कारण शहर छोड़ रहे हैं और अधिकारी इसे नियंत्रित करने के इच्छुक नजर नहीं आते।

न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद और न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की जब केन्द्र ने अदालत को बताया कि जनगणना रिकार्ड के अनुसार जनसंख्या की हर दशक वाली वृद्धि दर घट रही है।

जनसंख्या वृद्धि के गिरते रूझान को राष्ट्रीय राजधानी छोड़ने वालों से जोड़ते हुए अदालत ने कहा, ‘प्रदूषण और अपराध दर के कारण लोग दिल्ली छोड़ रहे हैं जिसे आप (अधिकारी) नियंत्रित करने के इच्छुक नहीं हैं।’ 

यह मामला एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही अदालत के सामने उठा। अदालत ने 16 दिसंबर 2012 सामूहिक बलात्कार मामले के बाद इस पर सुनवाई शुरू की थी। इसमें अदालत समय समय पर दिल्ली में महिला सुरक्षा और बेहतर अपराध जांच के संबंध में निर्देश दे रही है।

Trending news