पंजाब: CM अमरिंदर ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात, राजमार्ग परियोजनाओं पर हुई चर्चा
Advertisement

पंजाब: CM अमरिंदर ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात, राजमार्ग परियोजनाओं पर हुई चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी से मंगलवार को मुलाकात की. 

(फोटो साभार- @capt_amarinder)

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी से मंगलवार को मुलाकात की और उनसे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार एवं सुधार और सीमावर्ती इलाकों में सड़कों का विकास करने का अनुरोध किया. सिंह ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और आनंदपुर साहिब-नैना देवी राजमार्ग पर भी संपर्क को बेहतर बनाने का अनुरोध किया. 

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से राजस्थान और सरहिन्द सहायक नहरों की मरम्मत को लेकर भी चर्चा की. सिंह ने ट्वीट किया कि पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और सुधार पर चर्चा के लिये नितिन गडकरी जी से मुलाकात की. सीमावर्ती सड़कों, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और श्री आनंद साहिब-श्री नैना देवीजी मंदिर को जोड़ने का अनुरोध किया। राजस्थान और सरहिन्द सहायक नहरों की मरम्मत को लेकर भी चर्चा की. 

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बोले, 'ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान स्कूल में थे राहुल गांधी'

गडकरी ने भी ट्वीट कर बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने बताया कि हमने राज्य में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की. 

(इनपुट: भाषा)

Trending news