सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर अब आए नजीब जंग, बोले-केजरीवाल की तरह वह भी हैं 420
Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर अब आए नजीब जंग, बोले-केजरीवाल की तरह वह भी हैं 420

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग आ गए हैं। स्वामी ने जंग पर निशाना साधते हुए कहा है कि जंग राष्ट्रीय राजधानी का नेतृत्व करने के लिए 'अनुपयुक्त' हैं और वह भी अरविंद केजरीवाल की तरह एक 420 हैं। 

सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर अब आए नजीब जंग, बोले-केजरीवाल की तरह वह भी हैं 420

नई दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग आ गए हैं। स्वामी ने जंग पर निशाना साधते हुए कहा है कि जंग राष्ट्रीय राजधानी का नेतृत्व करने के लिए 'अनुपयुक्त' हैं और वह भी अरविंद केजरीवाल की तरह एक 420 हैं। 

स्वामी ने कहा, 'मेरी राय में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर जंग इस ऊंचे पद के लिए अनुपयुक्त हैं। वह केजरीवाल के तरह दूसरे 420 हैं। हमें दिल्ली में संघ के व्यक्ति की जरूरत है।'

गौरतलब है कि स्वामी आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन पर हमला बोलते आए हैं। राजन 4 सितंबर को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। 

भाजपा की तरफ से राज्यसभा में नामित होने वाले स्वामी ने राजन पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजन 'पूरी तरह से भारतीय' नहीं हैं। राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन्हें तुरंत गवर्नर पद से हटाने की मांग की थी। 

वहीं, दिल्ली में केजरीवाल और जंग में अधिकारों को लेकर जुबानी जंग जारी है। गत पांच अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और जंग ही दिल्ली के वास्तविक अधिकारी हैं।

Trending news