वाजपेयी के सम्मान में सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और जिला अदालतों में आज 1 बजे तक ही होगा कामकाज
Advertisement

वाजपेयी के सम्मान में सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और जिला अदालतों में आज 1 बजे तक ही होगा कामकाज

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को 1 बजे के बाद किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं होगा.

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी  के निधन के बाद उनके सम्मान में  सु्प्रीम कोर्ट , दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी जिला अदालतों ने आधे दिन की छुट्टी करने की घोषणा की है, ताकि अदालत के अधिकारी और कर्मचारी भाजपा मुख्यालय से शुरू होने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकें.

  1. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की. 

सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और राजधानी की सभी जिला अदालतों ने कहा है कि शुक्रवार को अदालतों में दिन के 1 बजे तक ही मामलों पर सुनवाई होगी. 

इसे भी पढ़ें: अपने पिता के 'क्लासमेट' रह चुके हैं अटल बिहारी वाजपेयी, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को रजिस्ट्री का काम भी 1 बजे तक ही होगा. इसके बाद इन अदालतों में किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं होगा. 

इससे पहले केंद्र सरकार ने उनके सम्मान में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी वाजपेयी के सम्मान में छुट्टी की घोषणा की है. 

(इनपुट एजेंसी से)

 

Trending news