दिल्‍ली: तीन मंजिला इमारत ध्वस्त, एक व्यक्ति की मौत
Advertisement

दिल्‍ली: तीन मंजिला इमारत ध्वस्त, एक व्यक्ति की मौत

शहर के मोतीनगर इलाके में बुधवार सुबह रसोई गैस के सिलिंडर में विस्फोट के बाद तीन मंजिला एक रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम नौ अन्य घायल हो गए। इमारत का मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आशंका भी है कि कुछ लोग उसमें फंसे हो सकते हैं।

दिल्‍ली: तीन मंजिला इमारत ध्वस्त, एक व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली : शहर के मोतीनगर इलाके में बुधवार सुबह रसोई गैस के सिलिंडर में विस्फोट के बाद तीन मंजिला एक रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम नौ अन्य घायल हो गए। इमारत का मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आशंका भी है कि कुछ लोग उसमें फंसे हो सकते हैं।

दमकल विभाग के अनुसार, उसे घटना के बारे में सुबह सात बज कर करीब 45 मिनट पर फोन के जरिये सूचना मिली और फिर कई दमकल वाहन घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति मारा गया और नौ व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। एक एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट के बाद इमारत ध्वस्त हुई। बचाव अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी, दमकल कर्मी और स्थानीय लोग मलबा हटा रहे हैं। आशंका है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

Trending news