ईस्‍ट और साउथ दिल्‍ली में भारी जल संकट, कल भी जारी रहेगी समस्‍या, लोग परेशान
Advertisement

ईस्‍ट और साउथ दिल्‍ली में भारी जल संकट, कल भी जारी रहेगी समस्‍या, लोग परेशान

दरअसल, यमुना से लिए जा रहे पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ी पाए जाने के बाद भागीरथी व सोनिया विहार जल संयंत्र को बंद कर दिया गया है. इसके बाद ही साउथ और ईस्‍ट दिल्ली के दर्जनों इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

साउथ और ईस्‍ट दिल्ली के दर्जनों इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : पूर्वी और दक्षिणी दिल्‍ली के कई बड़े इलाकों में लोगों को भारी जल संकट से जूझना पड़ रहा है. पानी की यह समस्‍या सोमवार को भी बरकरार रहेगी, क्‍योंकि यमुना नदी में अमोनिया का स्‍तर बढ़ने के चलते 15 और 16 अक्‍टूबर को ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में पानी की सप्‍लाई बाधित रहेगी, जिससे पानी का संकट गहरा गया है. 

  1. पानी की यह समस्‍या सोमवार को भी बरकरार रहेगी
  2. यमुना से लिए जा रहे पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ी पाए जाने के बाद दो बड़े जल संयंत्र बंद
  3. सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी

दरअसल, यमुना से लिए जा रहे पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ी पाए जाने के बाद भागीरथी व सोनिया विहार जल संयंत्र को बंद कर दिया गया है. इसके बाद ही साउथ और ईस्‍ट दिल्ली के दर्जनों इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि साउथ और ईस्‍ट दिल्ली में यह जल संकट आने वाले दो दिनों तक रहेगा. जलापूर्ति प्रभावित होने से दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर, कालकाजी, दक्षिणपुरी, संगम विहार, ईस्ट ऑफ कैलाश, ग्रेटर कैलाश, सीआर पार्क, तुगलकाबाद, ओखला, पालम, वसंज कुंज सहित कई इलाकों आज सुबह पानी नहीं आया. वहीं, पूर्वी दिल्ली के भी कई बड़े इलाकों में पानी न आने से लोगों को काफी समस्‍याओें का सामना करना पड़ रहा है. यहां लक्ष्मी नगर, विकास मार्ग, विनोद नगर, पांडव नगर, गाजीपुर, सीलमपुर, गांधी नगर, प्रती विहार, कल्‍याणपुरी, विवेक विहार, आनंद विहार, वजीरपुर, नंद नगरी, जाफराबाद, मौजपुर, शाहदरा समेत कई इलाकों में भी लोगों को काफी दिक्‍कतें झेलनी पड़ रही हैं.

ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने वाटर टैंकरों के लिए इमरजेंसी नंबर की भी जानकारी दी थी.

 

 

बता दें कि इससे पहले जनवरी 2017 में भी अमोनिया का स्‍तर खतरनाक स्‍तर तक पहुंच गया था. इसके कारण मध्‍य और उत्‍तरी दिल्‍ली में पानी की सप्‍लाई पर असर पड़ा था.

Trending news