इस तकनीक से जल्द उगाएं सब्जियां

Farming

आजकल के किसन फसल उगाने के लिए कईन तरह के नए-नए तकनीकों को अपना रहे हैं.

Tunnel farming

वहीं इस समय किसान पारंपरिक खेती छोड़ फार्मिंग की तरफ जा रहे हैं.

Polytunnels

इनमें से एक है टनल फॉर्मिंग, आइए जानते हैं क्या होता है टनल फॉर्मिंग

Polly House

टनल फॉर्मिंग को पॉली हाउस का एक छोटा रूप कहते हैं.

Tunnel Plant

इस टेक्निक से लोगों को खेती करने में काफी आसानी होती है.

Technique

इस टेक्निक से कम ऊंचाई पर 2 से 3 महीने के लिए खेती कर सकते हैं.

Vegetable

बता दें कि इस खेती में आप बिना मौसम के सब्जियों को उगा सकते हैं.

Crop

इसके साथ ही इस खोती में आपकी फसल 2 से 3 महीने पहले ही तैयार हो जाती है.

Situation

ऐसे में किसानों को जल्दी-जल्दी फसल लगाने का समय आसानी से मिल जाता है.

Vegetables grown

इसके साथ ही बिना मौसम के उगाई सब्जियों से किसानों को मुनाफा भी काफी अच्छा मिलता है.

Tunnel Agriculture

टनल खेती में फसल को कीड़े लगने का डर नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story